नवादा के इंडियन इंगलिश स्कूल सह कोचिंग सेंटर में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन
 नवादा, 22 नवम्बर। शनिवार को इंडियन इंगलिश स्कूल सह कोचिंग सेंटर न्यू एरिया नवादा में बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन फीता काटकर स्कूल के संस्थापक पंकज कुमार ने की।बच्चों के द्वारा कई तरह के लर्निंग बेस्ड प्रोजेक्ट बनाया गया, जैसे डिजास्टर मैनेजमेंट, डे एंड नाइट, कार्बन प्यूरीफिकेशन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, वॉटर प्यूरीफिकेशन, चंद्रयान 3, विंड मिल, फ्री एनर्जी वाटर, स्मार्ट सिटी, रैन अलार्म सेंसर, वॉल्केनो माउंटेन के अलावा 50 प्रोजेक्ट बनाया गया। बाल मेला में बर्गर , पिज्जा, चार्ट , गुपचुप, कॉफी, चाय आदि स्वादिष्ट व्यंजन बच्चों के द्वारा बनाया गया। काफी संख्या में अभिभावक आए और बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम किया। लोगों ने बच्चों द्वारा बनाया गया मॉडल की सराहना किया । स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर सत्यम सोराब की देख रेख में सारा कार्यक्रम हुआ। स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि प्रोजेक्ट बनाने वाले सभी बच्चे को पुरस्कृत किया जायेगा, ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक/शिक्षिका ने अपना सराहनीय योगदान दिए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में लक्की कुमारी, मुस्कान कुमारी, शिवानी, प्रियंका, रिंकी आरुषि, अंशु सुमन, कोमल, सुहानी, ज्योति, प्रिया, शिवम्, अंकित उज्जवल, रणवीर, अंश, राजवीर, आयुष आदि सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Top