नवादा के ब्राइट माइंड्स स्कूल में संविधान दिवस मना


  •  नवादा शहर में स्थित ब्राइट माइंड्स स्कूल के परिसर में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर बच्चन कुमार पांडेय ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं गार्जियन को संविधान के बारे में चर्चा की। जानकारी दी कि हमारा लिखित संविधान के राष्ट्र में लागू है ।इसमे नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य के साथ-साथ संवैधानिक पदों पर कार्यरत व्यक्ति के अधिकार एवं कर्तव्य का वर्णन है किसी व्यक्ति के कानून हाथ में नहीं लेंगे। संविधान के प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हैं। संविधान में सबके लिए सम्मान है। सभी के लिए समानता है। 
इसी संकल्प के साथ संस्था के अध्यक्ष पांडेय ने संविधान के उद्देश्य को पढ़ कर सुनाया । लोगों ने इनकी बातों को दोहराया और संकल्प लिया।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक पीयूष पांडेय, सोनाली मुस्कान रिचा खुशबू, ताहिरा चमन, मुस्कान रानी सहित विद्यालय परिवार सभी सदस्य मौजूद थे।


Top