पीएम नरेन्द्र मोदी बोले-एडीए की सरकार बनी तो आने वाला समय में मैं गारंटी से कहता हूं कि बिहार से लोगों का पलायन  नहीं होगा
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
पटना/नवादा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रविवार को राजधानी पटना पहुंचे और मेगा रोड शो किया।पीपीएम मोदी ने  40 मिनट का रोड शो किया।मात्र 18 महीने के अंतराल पर पटना में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा चुनावी रोड शो था। इससे पहले पटना में प्रधानमंत्री मोदी का पहला रोड शो 2024 के लोकसभा चुनाव के समय हुआ था।प्रधानमंत्री ने खुले रथ पर 1600 मीटर (लगभग पौने दो किमी) का रोड शो किया।

प्रधानमंत्री सबसे पहले दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो प्रारंभ किया। रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी उनके साथ रहे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान दिखाई दिए।
नरेंद्र मोदी  का आगमन नवादा के कुंती नगर में रविवार 2 नवंबर को हुआ ।एनडीए के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने को लेकर जनसभा रैली में शिरकत लिए वही प्रधानमंत्री नवादा के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा मां चामुंडा शक्तिपीठ मोमेंटो एवं साल सम्मानित किया गया तथा एनडीए के प्रत्याशियों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया वही नवादा के एनडीए के सभी जिला अध्यक्ष द्वारा भी मोमेंटो देकर स्वागत किया।
वहीं प्रधानमंत्री ने जनसभा  को संबोधित करते हुए कहा कि मगध की  गौरवशाली की धरती है ।बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनाएं और एनडीए के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनावे जो विकसित भारत विकसित बिहार का सपना है तभी पूरा होगा। जब एनडीए की सरकार बनेगा तब आज बिहार विकास के रास्ता पर चल रहा है बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है किसानों को योजनाएं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है और आने वाला समय और भी लाभ दिया जाएगा। एनडीए की सरकार बनी तो आने वाला समय में मैं गारंटी से कहता हूं कि बिहार से लोगों को पलायन होने की जरूरत नहीं पड़ेगा बिहार में ही बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा बिहार में उद्योग लगाया जाएगा इस उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा और इस रोजगार से स्वालंबन बन सकेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जंगल राज का दशक याद कीजिए बिहार में क्या था सिर्फ भ्रष्टाचार लूट फिरौती कट्टा रंगदारी कु शासन यह सब देखने को मिलता था यही जंगल राज था लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से जंगल राज को काफी मशक्कत के बाद बिहार से निकला और आज देखने को मिल रहा है बिहार प्रगति की ओर है बेरोजगारों लोगों को रोजगार नौकरी बिहार में अच्छे-अच्छे मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज कृषि कॉलेज समेत कई विभागों में खोला गया है आज बिहार युवाओं लोग बिहार में ही पढ़ लिख रहे हैं याद कीजिए जंगल राज में शिक्षा की क्या व्यवस्था था आज काफी हद तक शिक्षा को सु धारा गया है और भी उसे बेहतर किया जाएगा गांव गांव तक सड़क बिजली पहुंच गया है आने जाने का आगमन सरल हो गया है जंगल राज में बिजली के तार पर लोग कपड़ा पसारते थे लेकिन आज इसी बिजली के लाइन से लोगों को रोशनी मिल रहा है और इस रोशनी के माध्यम से लोग पढ़ लिखकर भारत का नाम रोशन कर रहा है राजगीर में खेल स्टेडियम बनाया गया है यह यही दर्शाता है कि बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है एनडीए की सरकार में हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है विकसित भारत विकसित बिहार का जो सपना है उसे पूरा किया जाएगा इसलिए एनडीए के नवादा के पांचो विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार को वोट देकर विजय बनावे

Top