फतुहा  के दरियापुर स्थित  प्राचीन कटैया घाट   रामजानकी मंदिर में गोधन पूजा और अन्नकूट भोज का हुआ भव्य आयोजन

फतुहा के दरियापुर स्थित प्राचीन कटैया घाट रामजानकी मंदिर में गोधन पूजा और अन्नकूट भोज का हुआ भव्य आयोजन 

फतुहा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दरियापुर स्थित प्राचीन कटैया घाट रामजानकी मंदिर में गोधन पूजा और अन्नकूट भोज का भव्य आयोजन हुआ ।
सैकडों प्रकार के व्यंजन, खीर,पुआ,मिष्टान,फल,पंचमेवा,करही ,चावल आदि का भोग व आरती के बाद मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन हुआ। सैकडों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं वे कई पंगतों में प्रसाद ग्रहण किया। 
इस मौके पर मंदिर के महंत श्याम सुंदर शरण महराज ने गोधन पूजा और अन्नकूट की पौराणिक महत्ता का उल्लेख कर श्रद्धालुओं के सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की। गोधन पूजा का यह पर्व प्रकृति, गौ-सेवा और अन्न की समृद्धि का प्रतीक है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। पूरे वातावरण में भक्ति और सौहार्द का अद्भुत माहौल रहा।
  पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, बैकटपुरवासी राजेश सिन्हा, सैदनपुरवासी गोपाल शंकर सिंह, अच्युतानंद बाबा , शारदा देवी,सीता देवी, पतंजलि शास्त्री, विनोद तिवारी, वीर बहादुर सिंह, अजय झा,रविकांतप्रमुख कारोबारी दयानंद प्रसाद ,कपिलदेव प्रसाद,पंजावी राय सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक विधि से गौपूजन कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित कटैयाघाट पर मनोरम दृश्य बना था।
बडी संख्या में लोग रात 11 बजे तक घाट की सीढियों पर बैठ लोग त्रिवेणी संगम से लेकर गंगा के तेज प्रवाह में दर्जनों की संख्या में डाल्फिन की डूबकी देख रोमांचित थे। 



 



Top