CBSE की 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम घोषित
नई दिल्ली। केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।लगभग 45 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
बोर्ड की आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी और 15 जुलाई, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस दौरान मुख्य परीक्षाओं के साथ-साथ खेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं, कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
CBSE की संभावित डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का पहला संस्करण 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक होगा। इसके अलावा, कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी
 वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक होंगी।

CBSE के अनुसार, देश के 204 विषयों के साथ-साथ विदेशों के 26 देशों में भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Top