पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह बीजेपी से निष्कासित
पटना,15 नवम्बर।बीजेपी ने   पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह को पार्टी से  निष्कासित कर दिया है। विधानसभा के चुनाव में राजग को मिली बडी जीत के बाद पार्टी ने दलविरोधी आचरण के आधार पर आर के सिं अलावा  एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है।
Top