बैकठपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, छात्र-छात्राओं को लॉकर और इंटरनेट भी मिलेगा

पटना के खुसरूपुर प्रखंड के बैकठपुर नीमतल स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय एवं पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। उदघाटन के पश्चात श्री पांडेय ने कहा कि डिजिटल युग में डिजिटल लाइब्रेरी का आज शुभारंभ बहुत सुखद है। शिक्षा की डिग्री लेने के साथ कौशल विकास की  रोजगार-उन्मुख  शिक्षा  का सश्लात माध्यम है।लाइब्रेरी के संचालक बैकठपुर दक्षिण टोला निवासी रंजीत कुमार सिंह बधाई के पात्र है। कौशल विकास  के क्षेत्र में बैकठपुर एवं आसपास के छात्रों के लिए यह बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे छात्र उत्तम परिणाम की तरफ अग्रसर होंगे।
पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चे ज्यादा से ज्यादा अध्ययन कर बड़े-बड़े पदों पर जाएंगे और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने लाइब्रेरी संचालक रंजीत कुमार सिंह को साधुवाद दिया।

लायब्रेरी के संचालक रंजीत ने कहा कि उन्होंने इस डिजिटल लाइब्रेरी को शिक्षा क्रांति के रूप में लिया है।आज के इस डिजिटल और इंटरनेट की दौर में शिक्षा को सुलभ करने का आसान तरीका अपनाया है और मेहनती छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी का दरवाजा हमेशा खुला है। साथ ही साथ छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था सहित सभी को पर्सनल लॉकर सहित RO पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।
इस लाइब्रेरी में एक शिफ्ट में एक साथ पचास बच्चे बैठ सकेंगे।इस मौके पर पत्रकार बीएन चौबे,राजेश कुमार सिन्हा,भोला सिंह,सूर्यमौली सिंह, प्रमोद कुमार "भोला", रंजन कुमार, मनोज कुमार,प्रोफेसर आत्मानंद सिंह,शशि भूषण सिंह, अशोक मास्टर, कक्कू मुखिया आदि उपस्थित थे।

Top