चुनाव के पहले और 25 लाख महिलाओं को मिली 10 हजार रुपये की पहली किस्त

पटना,03 अक्टूबर। चुनाव के पहले बिहार में आज और 25 लाख महिलाओं को  10 हजार रुपये की पहली किस्त मिली। प्रत्येक परिवार की एक महिला को आर्धिक मजबूती के लिए रोजगार योजना के तहत 2.10 लाख रुपये की सहायता के रुप में 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी जा रही है। आज तक एक करोड महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये मिल चुके हैं।अनुमान है कि महिला वोटबैं को साधने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार यौजना खेम च॔चर सावित हो सकता है। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार की पहली किस्त सुलभ कराने के बाद आज खुद सीएम नीतीश कुमार  अपने सरकारी आवास के संकल्प सभागार से 25 लाख महिलाओं को पहली किस्त की राशि ट्रांसफर करने के बाद बोले-"चुनाव आ रहा है, ध्यान दीजिएगा...",
बिहार में सभी  2.70 करोड करोड परिवार की   महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण देना  के उद्देश्य के तहत  प्रत्येक परिवार को इसका लाभ मिलेगा।
 योजना पर आचार संहिता का ग्रहण न लगे ,इससे बचने के लिए इसकी शुरआत कर विभिन्न चरणों में जीविका समूह से जुडी ग्रामीण एवं शहर की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त मिलती रहेगी।अब 6 अक्टूबर को भी यह राशि बंटेगी।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्हें योजनाओं के लाभ और आगामी चुनावी तैयारियों पर ध्यान देने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने  कहा कि सरकार की नीतियों की तहत केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्राथमिकता है। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने परिवार और समाज में सशक्तिकरण की दिशा में योगदान दें।

Top