सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभ चुनाव के पहले 55000 जविप्र डीलरों को दिया  तोहफा
पटना ,25 अगस्त।
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभ चुनाव के पहले 55000 जविप्र डीलरों को बड़ा तोहफा दिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई कैबिनेट मीटिंग में डीलर कमीशन दर को बढ़ाने का फैसला लिया है। जविप्र के डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे थे। खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का डीलर कमीशन बढाने का प्रस्ताव मंजूर
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रस्ताव को आज कैबिनेट से मुहर लगी है। प्रस्ताव में कहा गया है, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत डीलर कमीशन मद केन्द्रांश की राशि ₹ 45/- प्रति क्विंटल एवं राज्यांश मद की राशि ₹ 45/- प्रति क्विंटल, यानि कुल ₹90 प्रति क्विंटल निर्धारित है। सितम्बर, 2025 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत डीलर कमीशन मद में ₹ 90/- प्रति क्विंटल तथा राज्य योजना से अतिरिक्त डीलर कमीशन के रूप में ₹ 47/- प्रति क्विंटल करने,साथ ही सभी मदों के साथ केन्द्रीय सहायता, राज्यांश एवं राज्य योजना मद मिलाकर कुल दर 211.40 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 258.40 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

Top