नवादा के फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, की 25वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनी
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा। फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर, नवादा में आज अपने 25 वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती समारोह भारी उत्सव के साथ मनाया गया।
इस महोत्सव का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह स्कूल के अध्यक्ष प्रो. बिजय कुमार, उपाध्यक्ष श्रीनिवास, महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह , मंत्री मनोज कुमार मिश्रा, वर्धमान महावीर महाविद्यालय के बरीय प्राध्यापक प्रो. रतन कुमार मिश्रा,एसकेएम कालेज के इतिहास विभाग के प्रो(डा.)देवेन्द्र कुमार सिन्हा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा के पदाधिकारी श्री सीताराम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। संप्रति मुख्य अतिथि नवल किशोर यादव  सदस्य बिहार विधान परिषद,  श्रीमती विभा देवी  विधायिका नवादा विधानसभा को विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. बिजय कुमार के द्वारा माल्यार्पण पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
इसके साथ ही सकरपुरा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री नरसिंह सिंह एवं वारसलीगंज के कुटरी पंचायत के मुखिया कुमार अभिनव को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जिले के उपस्थित तमाम प्रधानाचार्य, सरकारी पदाधिकारी का अभिनंदन पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार सह श्री नवदीप कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नवल किशोर यादव माननीय सदस्य बिहार विधान सभा परिषद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्थित यह विद्यालय सचमुच में गुदड़ी का लाल है जहां संस्कार के साथ शिक्षा व भारतीय सांस्कृतिक विरासत को विद्यालय परिवार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। बच्चों की प्रतिभा अपने आप में अद्भुत लगी यह विद्यालयी स्तर के साथ-साथ यहां के शिक्षकों की प्रतिभा को भी परिभाषित करता है। मैं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसकी सराहना दर्शक दीर्घा के द्वारा तालिया की गड़गड़ाहट से की गई देशभक्ति से ओत-प्रोत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही मद्य निषेध पर आधारित कार्यक्रम ने सब को सोचने पर विवश कर दिया। सुदामा चरित्र की प्रस्तुति से लोगों की आंखें नम हो गई। बच्चों ने कार्यक्रम सबसे पहले गणेश वंदना से शुरू किया जिससे पूरे पंडाल की स्थिति भक्ति मय हो गई अगली गीत "राम आएंगे आएंगे" पूरा होते-होते दर्शक भक्ति में झूमने को मजबूर हो गए। अगली गीत जब बिहार की लोक संस्कृति पर्व त्यौहार की विशेषता को छठ महिमा और मिथिलांचल की संस्कृति को बच्चियों ने काफी हर्ष उल्लास के साथ प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में ममता मयी मां को समर्पित एक गाना "मां तेरी अंगुली पकड़ के चला "ने दर्शकों को भीतर से भाव विभोर कर दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में और बच्चों की छुपी प्रतिभा को मंच तक लाने में स्कूल के मैनेजर विमलेश कुमार, शिक्षक सत्यांशु कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, किरण कुमारी, सुमन कुमारी, विनीता बाला, अनीश कुमार, सुमन कुमार, रितु कुमारी, गजाला अंजुम, सायरा फातिमा, नूतन कुमारी, विश्व भूषण, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार आदि की भूमिका काफी प्रशंसनीय रही। मंच का संचालन मुकुंद कुमार, रोहित कुमार, आयुष कुमार, वंदना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी करके पूरे प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया।
Top