बिहार में जीविका कर्मियों का 1 अप्रैल, 2026 से वेतन बढ़ाने का फैसला,
 
पटना,03 जनवरी। बिहार सरकार ने ग्रामीण आजीविका मिशन ‘जीविका’ से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने अलग-अलग स्तरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की वेतन वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा. नीतीश सरकार के इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और ग्रामीण विकास के कामों में तेजी आएगी. सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य और जिला स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जबकि ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कर्मियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इनके लिए 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि तय की गई है. लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे इन कर्मियों के लिए यह निर्णय नये साल के तोहफे जैसा है.जारी आदेश के अनुसार, जीविका परियोजना से जुड़े सभी यंग प्रोफेशनल्स को हर महीने 5,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जो उनकी मासिक आय में स्थायी बढ़ोतरी करेगी. विस्तृत सूची में निदेशक, उद्यम निदेशक, विशेष कार्यपालक अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, राज्य परियोजना प्रबंधक और राज्य वित्त प्रबंधक जैसे पदों पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. जिला प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्रामर और तकनीकी पदों पर 15 प्रतिशत वृद्धि मिलेगी. ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और थीमैटिक मैनेजर को 20 प्रतिशत का लाभ होगा. वहीं, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, कार्यालय सहायक, लेखाकार, स्टेनो, आईटी कर्मी और अन्य कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. यह ब्लॉक स्तर के कर्मियों को सबसे बड़ा फायदा देगा.

Top