बिहार के हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना-सम्राट चौधरी

•*अगले पांच साल में बिहार के युवाओं को बिहार में रोजगार देना लक्ष्य*

•*बेतिया और आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित कर रही है सरकार*

•*समृद्धि यात्रा से बिहार और अधिक समृद्ध होगा*

•*यात्रा से विकास की नींव होती है मजबूत*

बेतिया/पटना,16 जनवरी।बिहार के उपमुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जिन प्रखंडों में अभी तक डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है ताकि बेटियों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़े।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लगातार यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करते रहे हैं। इन यात्राओं के जरिए उन्होंने लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। न्याय यात्रा से लेकर समृद्धि यात्रा तक मुख्यमंत्री ने इसके जरिए बिहार के विकास की नींव मजबूत की। सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और गांव-पंचायत तक स्कूल निर्माण इन्हीं यात्राओं की मदद से संभव हुआ।
श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में लगभग 500 पीएम श्री विद्यालय खोले जा रहे हैं, करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च कर इन विद्यालयों में आधुनिक लेबोरेट्री, स्मार्ट क्लास और बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां पढ़ेंगी तभी बिहार और आगे बढ़ेगा 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समृद्धि यात्रा से बिहार और अधिक समृद्ध होगा। यह यात्रा केवल योजनाओं की घोषणा नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर विकास को गति देने का माध्यम है। 
उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी समृद्धि यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित रमना मैदान पहुंचे। वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले पटना से बेतिया पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद पटना-बेतिया फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ। अब एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे आवागमन और अधिक सुगम होगा।
उन्होंने कहा कि बेतिया के पास वाल्मीकिनगर में 60 करोड़ रुपये की लागत से भगवान लवकुश स्मारक का निर्माण कराया गया है, जो क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाएगा। वहीं, पड़ोसी जिला सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। सरकार बेतिया और आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और बिहार को एक मजबूत औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है आने वाले पांच वर्षों में बिहार के हर युवा को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिले।


Top