चुनाव के पहले तोहफा: बिहार में न्यूनतम मजदूरी बढी

सामाजिक सुर

पटना,25 सितम्बर । चुनाव के पहले विभिन्न वर्गों को तोहफा देने का सिलसिला जारी रखते म मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अक्टूबर से न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि करने का फैसला लिया है।श्रम संसाधन विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

राज्य में अकुशल श्रमिक को अब एक अक्टूबर से 428 रुपए, अर्द्धकुशल को 444 रुपए, कुशल को 541 और अतिकुशल श्रमिक को प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी 660 रुपए दी जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार श्रमिकों की वर्तमान मजदूरी दर में क्रमशः चार रुपए, पांच रुपए और छह रुपए की वृद्धि की गई है। इसके कारण 424 की जगह अब 428 रुपए, 440 रुपए की जगह 444 रुपए, 536 रुपए की जगह अब 541 रुपए और 654 की जगह 660 रुपए की मजदूरी मिलेगी।
विभाग ने सभी क्षेत्रों-जैसे निर्माण, कृषि व उद्योग के नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे इन दरों का पालन करें। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव नजदीक आते देख विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्यामकारी योजनाओं के तहत वेतन,मानदंय,पंशन व भत्ते में बढोत्तरी कर लागू भी कर दिया है।सामाजिक सुरक् आ योजना के तहत 400 रुपये मासिक पेंन 1100 रुपय कर दी गयी है 125 युनिट मुफ्त बिजली की योजना भी उल्लेखनीय है।पीएम द्रा गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख परिवारों की एक-एक महिला को 10-10 हजार रुपये की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से कुल 7500 करोड रुपये वितरित होंग॔गे।सौगत के तहत खजाने पर 50 ।जार करोड रुपये का खर्च बोझ बढने का अनुमान है।

Top