सींएम का Teachers Transfer-Posting ऐच्छिक करने का फरमान
सींएम का Teachers Transfer-Posting ऐच्छिक करने का फरमान तीीन जिलों का विकल्प लेकर ऐच्छिक प्रखंड में होगा पदस्थापन। शिक्षकों को मिलेंगे 3 विकल्प:
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाए. जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाए..
सीएम के फरमान से लाखों की संख्या में शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी हे। घर से दूर वर्षों से सेवारत विशिष्ट शिक्षक भी ऐच्छिक स्थानांतरण-पदस्थापन के अवसर की तलाश कर रहे हैं। बीपींएससी से नियुक्त शिक्षक हों या नवनियुक्त प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक अधिसंख्य पदस्थापन से असंतुष्ट हैं.वे कठिनाई में हैं.।
एसींएस डा.एस सिद्धार्थ ने ऐच्छिक स्थानांतरण-पदस्थापन से असंतुष्ट शिक्षक को राहत के लिए 10 सितम्बर तक शिकायतों के निदान का निर्देश दिया है।
सीएम के ताजा फरमान से ऐच्छिक स्थानांतरण-पदस्थापन की चाहत वाले शिक्षकों में खुशी स्वभाविक है मेरा तो दृढ मत रहा है कि शिक्षकों को गृह पंचायत को छोड़कर समीप के  ऐच्छिक पंचापत व प्रखंड के विकल्प के आधार पर ही पदस्थापन किया जाना चाहिए। शिक्षा में सुधार का ध्येय और उद्देश्य की पूर्ति शिक्षकों की सुविधा को प्रथमिकता देने से ही संभव है।
सरकार को लगे हाथ सीएम की मंशा के मद्देनजर 41 हजार से अधिक नवनियुक्त प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक से भी ऐच्छिक स्थानांतरण का तीन जिलों के चयन और पांच प्रखंडों में पदस्थापन के विकल्प लेकर पदस्थापन किया जाना चाहिए।  शिक्षक को ऐच्छिक पदस्थापन के साथ एचटी और एच का भी एक साथ पदस्थापन किया जाना चाहिए 


Top