नवादा  बी पी एस पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा शहर के रामनगर स्थित विज्ञान प्रदर्शनी में बी पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने भारत के भविष्य से संबंधित  सौ से अधिक मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने ओवरलोड व्हीकल डिटेक्ट मशीन , कार्बन एब्जॉर्बइंग मशीन, वर्किंग मॉडल ऑफ लंग्स, हाइड्रॉलिक हाउस, होलोग्राम, पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन, वर्किंग मॉडल ऑफ मिसाइल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि का ज्वलंत मॉडल बनाकर अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया , जिसमें प्रथम स्थान वर्ग 5 के बच्चे माही, सोनम, आरती, द्वितीय स्थान वर्ग 8 की छात्रा सकीना तथा तृतीय स्थान वर्ग 3 का छात्र आयुष कुमार को दिया गया। 
   इस कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय की निर्देशिका हेमलता कुमारी, तथा प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के कर कमलों के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे ही आने वाले समय में देश का भविष्य है। आप सभी के कंधों पर ही देश का उज्जवल भविष्य निर्भर करता है। 
       अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक के द्वारा बी पी एस किड्स जोन की सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में वर्ग प्री नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नए नामांकन पर , नामांकन शुल्क पाठ्य पुस्तक तथा स्कूल ड्रेस निशुल्क देने की घोषणा की है। 
  इस मेले को शानदार और यादगार बनाने में विद्यालय के प्राचार्य मनोरंजन कुमार उप प्राचार्य सारिका भगत विज्ञान शिक्षक रवि कुमार, विश्वास ,विनोद ,आकाश, सूचित,सोनाली,पम्मी, समृद्धि, पुष्पा,आरती, पूजा ,पूजा रानी, रिचा सुमन इत्यादि का भरपूर योगदान रहा है।

Top