तेजस्वी बोले-नई सरकार को 100 दिन नहीं बोलेंगे

पटना,11 फरवरी । बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने  आज यहां कहा कि नई सरकार को 100 दिन नहीं बोलेंगे
एक माह की विदेश यात्रा से लौटने पर हवाई अड्डा पर संवाददाता से कहा कि 100 दिन तक पहले सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर क्या काम हो रहा है, उसको हम देखेंगे। सरकार ने हर जिला में चार-पांच उद्योग लगाने की बात कही है। दो लाख रुपए महिलाओं को सरकार देती है या नहीं देती है? वह हम देखेंगे साथ ही एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलता है या नहीं मिलता है? हम लोग इन चीजों को भी देखेंगे. उसके बाद ही कुछ बोलेंगे।
18वीं विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ राजग को मिली शानदार जीत पर तेजस्वी ने कहा कि  सरकार "धन-तंत्र" से जीती है, ये लोकतंत्र नहीं है.।लोक की हार तंत्र की जीत हुई है।उन्होंने कहा कि अभी हम नई सरकार की नीति और निर्णय पर 100 दिन तक कोई सवाल नहीं उठाएंगे.

Top