नवादा शहर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की धूम रही
नवादा। "मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो" से पूरा नवादा शहर गुंजयमान देखा गया ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में सरस्वती पूजा की गयी।  ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा कराया गया ।वहीं विद्यार्थियों उत्साह व भक्ति भाव देखा गया
विद्याी की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धापूर्वक  की गयी  कई निजी संस्थाओं के संस्थापक एवं विद्यार्थी मिलकर हर्षो उल्लास से सरस्वती पूजा मिलकर की। प्रसाद वितरण  किया और एक दूसरे को अवीर लगाकर बसंत पंचमी का अभिनंदन किया । वीणा वादिनी की जय, हंस वाहिनी की जय जयकारा का नारा गूंजता रहा।  भ।क्ति का माहौल देखा गया
Top