नवादा के दयाल पब्लिक स्कूल में महान गतितज्ञ श्री निवास रामानुजन का जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा।दयाल पब्लिक स्कूल माधोविगहा एवं दयाल पब्लिक स्कूल पार नवादा में सोमवार  को महान गतितज्ञ श्री निवास रामानुजन का जन्म दिन पर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम हुआ।  मैथ एक्जीबिशन में वर्ग VI एवं वर्ग XII के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार गणितीय मोडल को प्रस्तुत किया। साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं वर्ग VI से वर्ग XII ने क्वीज कम्पटीशन में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन निदेशक डॉ० तुलसी दयाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित  कर किया गया। इसके बाद निदेशक  ने श्री निवास रामानुजन की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित की। निदेशक ने  सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के सारे प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर उसका विश्लेषण किया तथा उसके प्रोजेक्ट के कांसेप्ट पर चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट का रिप्रेजेंट बखूबी तरीके से की। निदेशक  ने गणितज श्री निवास रामानुजन की महान उपलब्धि की सराहना की तथा उनके व्यक्तित्व को छात्रों के जीवन ने लाने की प्रेरणा दी । कहा कि तुमलोग भी एक महान गणितज बनकर जिले तथा देश का नाम रोशन कर सकते हो।
वि‌द्यालय सचिव श्रीमति शिल्पी सिन्हा ने छात्रों के एक बड़ी सोच पर आधारित प्रोजेक्ट तथा उसके रिप्रेजेंटेशन की सराहना की एवं देश के महान गणितज के व्यक्तित्व को अपने जीवन में लाकर एक महान गणितज्ञ बनने की प्रेरणा दी।  अच्छे मॉडल के चयनित छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय  एवं तृतीय श्रेणी से पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के वि‌द्वान गणित शिक्षक  नरेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार रीतेश कुमार श्रवण कुमार तथा वरीय प्राचार्य  महेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने  कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग किया।

Top