7047 किसान सलाहकारों के मानदेय में ₹8 हजार की  बढ़ोतरी ,अप्रैल से ही 21 हजार मिलेंगे

पटना,26 आगस्थ। सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य स्कीम मद से किसान सलाहकार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 से किसान सलाहकारों के मानदेय को 13,000/- से बढाकर 21,000/- रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। इसके लिए अतिरिक्त कुल 67,87,10,736  रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है. मानदेय की बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू होगी। 

Top