पटना के एफएनएस एकेडमी के पूर्व प्राचार्य रघुवीर मिश्र नहीं रहे
पटना। पटना के एफएनएस एकेडमी के पूर्व प्राचार्य रघुवीर मिश्र नहीं रहे। पटना के विजयनगर(हनुमानगर) स्थित आवास पर 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को पूर्वाह्न 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। लम्बे समय से असाध्य रोग पीड़ित होने के बाबजूद वे निधन के सप्ताह पूर्व चलते फिरते रहे। एक प्राईवेट अस्पताल में वंटीलेटर का भी सहारा लिया गया। सोमवार को दोपहर बाद पटना के गुलबीघाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। बड़े पुत्र सुधांशु ने मुखाग्नि दी।नालंदा जिला हिलसा धानांतर्गत बलभद्रसराय में एक किसान परिवार में जन्मे रघुवीर मिश्र ने पटना विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी। उसके बाद नालंदा जिला के लोदीपुर हाई स्कूल में शिक्षक बने। ट्रासफर होकर फतुहा हाई स्कूल में हिन्दी-अंग्रेजी विषयों के अध्यापन से उन्हें खूब प्रतिष्ठा मिली। चर्चित शिक्षक हो गये। वहीं से बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्रोन्नति पाकर पटना के गुलजारबाग स्थित एफएनएस एकेडमी के प्राचार्य बने। 1999 में सेवानिवृत हुए। 
नालंदा जिला हिलसा धानांतर्गत बलभद्रसराय में एक किसान परिवार में जन्मे रघुवीर मिश्र ने पटना विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी। उसके बाद नालंदा जिला के  लोदीपुर हाई स्कूल में शिक्षक बने। ट्रांसफर होकर फतुहा हाई स्कूल में हिन्दी-अंग्रेजी विषयों के अध्यापन से उन्हें खूब प्रतिष्ठा मिली। चर्चित शिक्षक हो गये। वहीं से  बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्रोन्नति पाकर पटना के गुलजारबाग स्थित एफएनएस एकेडमी के प्राचार्य बने। 1999 में सेवानिवृत हुए।
परिवार में पत्नी कल्याणी देवी,दो पुत्र सुधांशु और हिमांशु व पुत्री रेणु सहित बडा परिवार पोता-पोती,नाती-नतनी छोड गये हैं।

Top