विधानसभा चुनाव क पहले नीतीश का संविदाकर्मियों को तोहफा
पटना,22अगस्संत। विधानसभा चुनाव क पहले नीतीश का संविदाकर्मियों को तोहफा ।संविदा कर्मियों के हित में सरकार का बड़ा फैसल

संविदा चालक, कार्यालय परिचारी, आशुलिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक के मानदेय में बढ़ोतरी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार –

चालक का मानदेय अब ₹35,500

मैट्रिक कार्यालय परिचारी का मानदेय ₹32,500

नॉन मैट्रिक कार्यालय परिचारी का मानदेय ₹28,500

आशुलिपिक/आशुतंकक का मानदेय ₹45,500

निम्नवर्गीय लिपिक का मानदेय ₹35,500


महत्वपूर्ण बिंदु –

सभी विभागों व कार्यालयों को मानदेय पुनरीक्षण का आदेश।

20 अगस्त को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद फैसला।

1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा वेतन पुनरीक्षित करने का निर्णय। 



Top