सीएम नीतीश कुमार ने तीन धरे विभागों की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी
पटना,13 दिसम्बर।सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को तीन नये विभागों की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंप दी है। बिहार सरकार के अधीन कुल 48 विभाग हो गये हैं।
सीएम की सिफारिश पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा,  श्संरम संसाधन एवं प्रशिक्षण मंत्री जय सिंह टाइगर को कौशल विकास और सीएम ने खुद  नागरिक विमानन रखा है। कैबिनेट विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विशेष रूप से कौशल विकास और उच्च शिक्षा विभागों के गठन के ध्येय और उद्देश्य के मद्देनजर इन विभागों का दायित्व भी देर-सवेर नये मंत्री को सौंपा जा सकता है। खरमास बाद या विधानसभा के बजट सत्र तक मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है ।जदयू कोटा से की नये चेहरा को मंत्री बनाया जा सकता है।

Top