विशिष्ट और प्रधान शिक्षकों  को को वेतन संरक्षण देने का विशेष फरमान

पटना,05 अक्टूबर।  नीतीश सरकार ने चुनाव की घोषणा के पहले  विशिष्ट और प्रधान शिक्षकों  को साधने के लिए वेतन संरक्षण देने का विशेष फरमान जारी किया है। चालू  अक्टूबर के वेतन के साथ ही 2.45 लाख  विशिष्ट शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ देने के साथ बकाये का भी भुगतान होगा।इसी तरह नव नियुक्त 28750 प्रधान शिक्षकों को भी वेतन संरक्षण मिलेगा।इसके लिए नियमावली में बदलाव किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा 
था कि बिहार में शिक्षा में सुधार के उपायों तहत साढे तीन लाख  नियोजित शिक्षकों की मांग पर सरकार ने पांच बार सक्षमता परीक्षा का अवसर देकर विशिष्ट शिक्षकों वनाने के साथ सरकारीकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इसी वर्ष जनवरी और मार्च में 2.45 लाख विशिष्ट शिक्षक बने हैं।  10-15 वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 8 स 15 हजार मासिक वेतन कम मिलने से नियोजित शिक्षकों में भारी रोष एव॔ क्षोभ देख आज शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से प्रेस नोट जारी कर वेतन संरक्षण देने का ऐलान किया गया है।
विशिष्ट शिक्षक वेतन वेतन संरक्षण,सेवा निरंतरता और वेतन विसंगति के निराकरण के साथ नियोजित शिक्षक के रूप में देय प्रोन्नति की भी मांग कर रहे हैं।
एक ओर सरकार शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण-पद स्थापन को लेकर उलझन में है। जिला के अंदर और अंतर जिला स्थानांतरण-पद स्थापन को लेकर शिक्षक परेशान हैं। जिला आबंटन के बाद शिक्षक स्कूल पोस्टिंग की बाट जोह रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरु हो जाने से पोस्टिंग रोक रखी गयी है।छह लाख शिक्षकों में से अधिसंख्य की चुनाव में ड्युटी लगेगी।

Top