51.19 करोड़ रुपये की लागत से पटना में साइबर अपराध इकाई और विशेष शाखा के लिए भवन निर्माण को स्वीकृति-सम्राट चौधरी

*मैंगल्स रोड पटना में साइबर अपराध इकाई और विशेष शाखा के लिए B + G + 5 Structure भवन निर्माण*

*परियोजना के क्रियान्वयन से पुलिस की तकनीकी क्षमता और प्रशासनिक दक्षता में होगी वृद्धि* 

पटना,14 जनवरी। बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह)  सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना जिले के 5, मैंगल्स रोड स्थित साइबर अपराध इकाई तथा विशेष शाखा के लिए नए अत्याधुनिक भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री चौधरी ने कहा कि परियोजना पर 5119.846 लाख यानि इक्यावन करोड़ उन्नीस लाख चौरासी हजार छह सौ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बदलते समय और बढ़ती तकनीकी चुनौतियों को देखते हुए पुलिस व्यवस्था को आधुनिक और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में पटना जिलान्तर्गत 5, मैंगल्स रोड में प्रस्तावित भवन का निर्माण बी प्लस ग्राउंड प्लस पांच (B + G + 5 Structure) संरचना के रूप में किया जाएगा। इस भवन में साइबर अपराध इकाई और विशेष शाखा के लिए आवश्यक कार्यालय कक्षों के साथ फर्नीचर और आधारभूत संरचना की भी व्यवस्था की जाएगी। 
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह भवन बिहार पुलिस की तकनीकी क्षमता को एक नई दिशा देगा। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष रूप से समर्पित और आधुनिक भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नए भवन के निर्माण से साइबर अपराधों की जांच, विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई में तेजी आएगी, जिससे आम नागरिकों को अधिक सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस को आधुनिक तकनीक, बेहतर संसाधन और अनुकूल कार्य वातावरण उपलब्ध कराना है। साइबर अपराध जैसे जटिल और संवेदनशील मामलों से निपटने के लिए मजबूत अधोसंरचना अत्यंत आवश्यक है।

Top