जमीन विवाद:फर्जीवाड़ा का सहारा पर होगा एफआईआर
पटना 04 जनवरी। जमीन विवाद:फर्जीवाड़ा का सहारा पर होगा एफआईआर ।
राजस्व एवं भूमि विभाग ने  फर्जीवाड़ के सहारे सरकारी या निजी जमीन हड़पने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। विभाग के सचिव गोपाल मीणा ने राज्य भर के अंचालाधिकारियों के लिखे पत्र में यह आगाह भी किया ऐसा नहीं करने पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही सहित अन्य आधार कार्रवाई होगी।
Top