प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब में  माथा टेका

 पटना,02 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  चुनाव प्रचार के दौरान रविवार की शाम  पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। वहां उन्होंने गुरु के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रबंधन समिति के सरदार जगजीत सिंह सोही ने उन्हें सम्मानित किया।

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तख्त श्री हरमंदिर साहिब का दूसरा दौरा था। प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। सड़क के दोनों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैरिकेडिंग लगाई गई थी। बैरिकेडिंग के अंदर से ही लोग नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।

Top