बिहार विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष का  91717 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

अनुपूरक बजट में 21000 करोड़ महिला रोजगार के लिए और  करोड़ मुफ्त बिजली के लिए
पटना,03 दिसम्बर।  बिहार विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 91717.1135 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. वार्षिक स्कीम मध्य में 51253.7784 करोड़ रुपए और स्थापना एवं प्रतिबद्ध में 40462.9951 करोड़ रुपए रखा गया है. 
 वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा है. वार्षिक स्कीम के तहत 21000 करोड़ रुपए की राशि सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए रखा है. 2551.15 करोड़ रुपए पेंशन योजना के लिए प्रावधान किया गया है. वही केंद्र प्रायोजित स्कीम के लिये सबसे अधिक राशि शिक्षा पर खर्च लिए रखा गया है।
चुनावी वादे को लागू करने में होने वाले खर्च  के लिए अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान किया है।स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के मद में 40462.9951 करोड़ रुपए ,9243 करोड़ रुपए विभिन्न
विभागों के वेतन के लिए.6462 करोड़ रुपए 1और 25 यूनिट मुफ्त बिजली सहित सब्सिडी देने के लिए.बजट में प्रावधान किया गया है।




Top