बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षकआठ सीटों के चुनाव की भी तैयारी शुरू
पटना,30 सितम्बर। चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप प्रकाशित करने के बाद स्नातक मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी ने मंगलवार को जारी एक पत्र में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने पटना, तिरहुत, दरभंगा, कोसी और सारण के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 30 सितंबर को एक सार्वजनिक सूचना जारी की। सभी आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किए जा सकते हैं।
 मतदाता सूची 1 नवंबर, 2025 की पात्रता तिथि के आधार पर तैयार की जाएगी। सभी गतिविधियाँ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पूरी की जाएंगी। पटना,तिरहुत स्नातक व शिक्षक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Top