बिहार के सरकारी कर्मियों को भी जुलाई से मिलेगा 58% महंगाई भत्ता बढ़ा

पटना,09 दिसम्बर। 18वीं विधानसभा चुनाव बाद बनी नयी सरकार की मंगलवार को यहां हुई कैबिनेट की दूसरी बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 5% बढ़ा दिया। 1 जुलाई 2025 से षष्ठम वेतनमान वाले कर्मियों को 257% तथा पंचम वेतनमान वालों को 474% डीए मिलेगा।

10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार कीअध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 एजेंडों को मंजूरी दी गई। बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए बढाने का बड़ा निर्णय लिया गया है।
सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि को मंजूरी दी है। अब 1 जुलाई 2025 से प्रभावी रूप से, षष्ठम केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले राज्य के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का DA 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया गया है।
इसी तरह, पंचम केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को अब 466% के स्थान पर 474% DA दिया जाएगा। 
सरकार ने पहले से कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों के गठन को भी स्वीकृति दे दी है। सरकार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बेहतर शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग औऱ विमानन की संभावनाओं को और विस्तृत करने तथा वायु यातायात को सुगम करने के उद्देश्य से सिविल विमानन विभाग का गठन किया है।




Top