विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकालके लिए समाप्त

पटना,05 दिसम्बर बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। 18वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई।पहले दिन सदस्यों का शपथग्रहण और दूसरे दिन अध्यक्ष डा प्रेम कुमार  निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीसरे दिन से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति चर्चा में रही।वे पत्नी-बच्चे के साथ यूरोप की यात्रा पर हैं। सत्र के अंतिम व पांचवे दिन चालू वित्तीय वर्ष का 910हजार करोड़ रुपए से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पारित हुआ। स्पीकर ने सत्र के सफल संचालन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

Top