17वीं बिहार विधानसभा 19 नवम्बर को भंग करने की सिफारिश सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर दिया सिफारिश पत्र

पटना,17 नवम्बर। कैबिनेट की आज अतिम बैठक में 17वीं बिहार विधानसभा को  19 नवम्बर को भंग करने की सिफारिश की गयी। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर  सिफारिश पत्र दिया।
 कैबिनेट बैठक के बाद सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी के साथ राजभवन पहुंचे थे। 
   

मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट रुम में आज 11.30 बजे सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में  आखिरी कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिनमें से पहला प्रस्ताव था मौजूदा बिहार विधानसभा को भंग करने को लेकर। जानकारी अनुसार 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा को भंग करने की प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसी दिन नीतीश कुमार इस्तीफा भी देंगे। वहीं इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में काम करने वाले सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों की सराहना की गई और मौजूदा विधायकों ने सीएम नीतीश को प्रंचड जीत की शुभकामनाएं भी दी। 


19 नवंबर को इस्तीफा देंगे सीएम नीतीश 

जदयू विधायक दल की 19 नवम्बर को नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने और उसी दिन राज विधायकों को बैठक में भी नेता के रुप में नीतीश कुमार को समर्थन का निर्णय  के साथ नयी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा के साथ। नयी सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार पटना के गांधी मैदान में प्रचंड बहुमत से विजयी राजग सरकार के सीएम नीतीश कुमार 10वीं वार सीएम पद की शपथ लेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित की राज्यों के सीएम की प्रमुख नेता शपथग्रहण समारोह में शरीक होंगे।

Top