बिहार से चुनाव प्रक्रिया में 17 नये प्रावधान होंगे लागू: सीईसी

पटना ,05 अक्टूबर।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ चुनाव प्रक्रिया में 17 नये प्रावधान लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार की तरह पूरे देश में SIR कराए जाएगा। अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे।पोलिंग स्टेशन पर 100% वेबकास्टिंग होगी ।
.लेकर एक ओर राजनीतिक दल मुश्तैदी से जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर चुनावक आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न करा दिए जाएंगे क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है. इस दौरान 
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का 18वां चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज यहां प्रेस कांफ्रेस में कहा कि इस चुनाव में आयोग द्वारा शुरू की गई नई पहलें भविष्य में पूरे देश में लागू की जाएंगी। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और चुनाव समय पर संपन्न होंगे। वर्तमान 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवम्बर के पूरा होने के पहले चुनाव होंगे।
 चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में सक्रिय रही । इस दौरान टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, विशेष पुलिस नोडल अधिकारी, और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं, ताकि चुनाव की तैयारी पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। इस व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा दोनों बेहतर होंगी। BLO अब मतदाताओं से सीधे संपर्क करेंगे और पहचान में आसानी के लिए उन्हें ID कार्ड प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा भी शुरू की गई है, ताकि मतदाता पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर न आएं।
पोलिंग बूथ पर 100% वेबकास्टिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लागू किया जाएगा। अब हर प्रत्याशी अपने एजेंट को बूथ से 100 मीटर की दूरी तक तैनात कर सकता है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100% वेबकास्टिंग होगी। EVM पर अब ब्लैक एंड व्हाइट बैलेट पेपर की बजाय कलरफुल फोटो और सीरियल नंबर के साथ बैलेट पेपर होंगे। इससे प्रत्याशियों की पहचान आसान होगी और वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।
आयोग की टीम की दिल्ली वापसी के बाद अगले एक-दिन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अवश्यंभावी है।एक आ दो चरणों में चुनाव कराये जा सकते हैं।SIR के बाद 7.42 करोड वोटर्स के लिए 90 हजार से अधिक बूथ बने हैं।

Top