1.11 करोड़ बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के खाते 1100 रुपये ट्रांसफर– सम्राट चौ

मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 1227.27 करोड़ रूपये की राशि 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम किया हस्तांतरित

पटना, 11 जुलाई, । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 11 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खाते में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि माउस क्लिक कर डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह 400 रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 1100 रुपये कर दी गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को मंत्रिपरिषद की बैठक में पेंशन की राशि प्रतिमाह 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का निर्णय लिया गया। आज पूरे बिहार में पेंशन उत्सव मनाया जा रहा है। आज के इस अवसर पर बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिनमें जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, लाभार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल लाभार्थियों में 54.5 प्रतिशत महिला लाभार्थी हैं। यह समावेशी विकास और सामाजिक न्याय को दर्शाता है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में करीब तीन गुणा की बढ़ोतरी किए जाने से पेंशनधारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी पूर्णिया जिले के बेलागंज पंचायत की लाभार्थी श्रीमती रीता देवी ने बताया कि वर्ष 2012 में उनके पति का देहांत हो गया। उनके दो बच्चे और सास हैं। वे दिसंबर 2013 से विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं। महंगाई बढ़ने के कारण किसी तरह उनके परिवार का गुजर बसर होता था। जब वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी किए जाने से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री के वॉइस रिकॉर्ड मैसेज सुनी तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों एवं पूर्णिया जिले के वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बढ़ी हुई पेंशन की राशि से उनके बच्चे की पढ़ाई और घर का खर्च चलाने में काफी सहूलियत होगी।

गयाजी जिले के बोधगया प्रखंड निवासी श्रीमती मोना देवी ने बताया कि उनके पति की काफी पहले मौत हो गई थी। विधवा पेंशन के रूप में उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह मिलता था, जिसे अब बिहार सरकार ने बढ़ाकर प्रतिमाह 1100 रुपये कर दिया है। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं और उन्हें आशीर्वाद भी देती हूं। पेंशन बढ़ने से अब मेरी दवाई के साथ-साथ खान-पान भी ठीक ढंग से होगा। मेरे पड़ोस में एक वृद्ध दंपत्ति रहते हैं, जो यह समाचार पाकर बहुत खुश हैं। वे कह रहे थे कि अब हमलोगों को प्रतिमाह 2200 रुपये मिलेगा। बेटा हमलोगों को खर्च नहीं देता था लेकिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करके बेटा होने का फर्ज निभाया है। हम उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं। मुख्यमंत्री जी ने पेंशन की राशि में तीन गुणा वृद्धि कर सभी विधवा, वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों पर कृपा की है।

नालंदा जिले के वासी श्रीमती पुष्पा कुमारी ने बढ़ी हुई पेंशन राशि को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पेंशन योजना में वृद्धि कर गरीब, असहाय लोगों को काफी सहूलियत दी है। मुख्यमंत्री जी ने साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर तक बिजली, शौचालय, नल का जल पहुंचाने के अलावा हर घर तक पक्की गली एवं नाली का निर्माण कराकर हम सभी की काफी मदद की है। पूरे बिहार में विकास का काम किया है। हम उन्हें दिल से धन्यवाद देते हुए प्रणाम करते हैं।

भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित गोपालपुर पंचायत की रहने वाली श्रीमती प्रभावती देवी ने बताया कि मेरी उम्र 80 वर्ष है। माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश जब मैने सुना कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है तो मेरे मन को काफी सुकून मिला। अब से प्रतिमाह हम दोनों पति-पत्नी को 2200 रुपये पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। इससे हमारी दिनचर्या बहुत ही अच्छे ढंग से गुजरेगी। मुख्यमंत्री महोदय ने हम सभी गरीब, असहाय लोगों को खाने का अन्न, पीने का जल, हर घर शौचालय जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं देकर काफी मदद पहुंचाई है। मैं उनके प्रति आभार प्रकट करती हूं और उन्हें आशीर्वाद देती हूं कि वे दीर्घायु एवं स्वस्थ रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को सरकार में आने के बाद से हमलोगों ने राज्य के विकास के लिए लगातार काम किया है। हमने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएँ चलाई है। समाज के कमजोर तबकों के हित के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की सहूलियत के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें चलाई जा रही हैं, जिसमें सभी वर्गों के लोगों को अब तक 400 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि 21 जून, 2025 को महिला संवाद कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में ही हमलोगों ने सोचा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाए तथा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन की राशि दी जाए। राज्य सरकार ने अब यह तय कर दिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजनो, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन की राशि पिछले महीने से अर्थात जून 2025 के प्रभाव से दी जाएगी इसलिए आज पेंशन की बढ़ी हुई राशि को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे भेज दिया गया है। मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धजनों जिनमें 60 वर्ष के ऊपर की आयु वाले पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं तथा दिव्यांगजनों, ऐसे पुरुष एवं महिलाएं जो चलने-फिरने, सुनने, बोलने, देखने या सीखने में कठिनाई महसूस करते हैं एवं विधवा महिलायें जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार तीनों तरह के कुल 1 करोड़ 11 लाख से भी अधिक लोगों को जून 2025 के लिए 1100 रूपये प्रति लाभार्थी की दर से कुल 1 हजार 227 करोड़ रुपये से भी अधिक पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गयी है। मैंने विभाग को यह निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम के बाद आगे से हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में जरूर भेज दी जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिन लोगों को काम करने का मौका मिला उन्होंने बिहार के विकास और महिलाओं के उत्थान के लिये कोई काम नहीं किया केवल अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए प्रारंभ से ही काम किया है। हमारी सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया है। राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। हमलोगों ने समाज के सभी तबको तथा राज्य के सभी इलाकों के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। हमलोग शुरू से एक साथ मिलकर बिहार के विकास के लिये काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपके जीवन को सम्मानजनक तथा बेहतर बनाने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक श्री अमित कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, लाभार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन कार्यक्रम से जुड़े थे।
•*पटना में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पेंशनधारियों के खातों में 63 करोड़ 62 लाख रुपये राशि ऑनलाइन ट्रांसफर*

•*सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, मोदी - नीतीश ध्येय के साथ काम कर रही है एनडीए सरकार*

पटना/ बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर समाज के हर तबके के साथ होने का अपना वादा पूरा किया है। एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ध्येय के साथ इस ऐतिहासिक फैसले को लागू किया है। 
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को इस योजना को लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री चौधरी ने बताया कि इस फैसले से राज्य के 1,11,19,949 परिवार लाभान्वित होंगे। सरकार इनके जीवन को आसान बनाने के लिए हर साल लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की। हर लाभार्थी को बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है।
इस क्रम में पटना जिले में भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को यह बढ़ी हुई पेंशन राशि भेजी गई है। पटना जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पेंशनधारियों के खातों में 63 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि का सफलतापूर्वक ऑनलाइन हस्तांतरण हुआ है। यह उपलब्धि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पटना जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 2,34,909, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 73,682, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना में 57,962, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 1,92,007, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 16,737 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 3,066 लाभार्थियों के खातों में यह राशि भेजी गई।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह कदम बिहार में सामाजिक न्याय और कल्याण की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों को सशक्त और सुरक्षित बनाने के दिशा में लगातार काम कर रही है।

Top