बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के द्वारा गर्दनी बाग पटना में 8 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना
प्रेस विज्ञप्ति 

पटना।  सोमवार को बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के द्वारा गर्दनी बाग पटना में 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव के नेतृत्व हुआ।संचालन संघ के प्रधान महासचिव आनन्द मोहन हारित ने की।धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से भारी संख्या में ग्राम कचहरी सचिवों ने भाग लिया।

धरना पर बैठे सैकड़ों ग्राम कचहरी सचिवों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों जिसमें ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 36 हजार रुपए प्रति माह किया जाय,मानदेय में प्रति वर्ष आवश्यक वृद्धि हो,उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करते हुए सेवा 60 वर्ष स्थाई किया जाय,सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर एक मुस्त 10 लाख रुपए का भुगतान हो।ग्राम कचहरी का खाता संचालन सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से हो ,अनुकम्पा का लाभ मिले,नगर प्रभावित ग्राम कचहरी सचिव का समायोजन हो,और बकाया मानदेय का जल्द भुगतान हो।को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई।

प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने धरना  को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से प्रदेश के ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय सरकार ने नहीं  बढ़ाया है।हम लोग विगत 18 वर्षों से सरकार के न्याय के साथ विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।इस मंहगाई में मानदेय के रूप में मात्र 6000 रुपये मिलता है। जिससे परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किल होता है।प्रदेश अध्यक्ष ने मानदेय बढ़ाकर 36000 हजार रुपए प्रति माह करने की मांग की।

संघ के प्रधान महासचिव आनन्द मोहन हारित ने कहा कि हमारी बहाली आरक्षण रोस्टर का शत प्रतिशत पालन करते हुए हुई,और सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने भी हमे स्थायी करने की स्पष्ट अनुसंशा 2018 में ही कर दी।फिर भी विभाग हिला हवाली करके हमारा भविष्य बर्बाद कर रहा।अन्य संविदा कर्मियों को अनुसंशा का लाभ मिल गया लेकिन ग्राम कचहरी सचिव के साथ सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है।सरकार हमारी मांग को पूरी करे।

संघ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार पाण्डेय ने कहा की हम लोग आम ग्रामीण जनता को सस्ता सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।लाखों की संख्या में वादों का निपटारा हुआ है।परंतु हम लोगों को न्याय नहीं मिला है।हमारी मांगें पूरी कर सरकार हम लोगों को भी न्याय प्रदान करे।

संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने कहा हम लोग विभाग और माननीय मंत्री जी को अनेक बार आवेदन देकर अपनी समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगाई है,अब माननीय मुख्यमंत्री जी से ही उम्मीद और भरोसा है।हमारी मांगें जरूर पूरी करेंगे।

बाद में मजिस्ट्रेट सुमित कुमार के द्वारा धरना पर बैठे ग्राम कचहरी सचिव के 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमान गोपाल शरण विशेष कार्य पदाधिकारी 
पंचायती राज विभाग से मिलवाया गया।प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी मांग को उनके सामने रखा।मांग पूरा करने के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया।

धरना प्रदर्शन को प्रदेश प्रदेश संयोजक संजय पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष संजय सिंह,सतीश चौबे,शिवशंकर महतो,सतनाम दास, संजय कुमार,तबरेज आलम,तरूण कुमार तरुण,विजय बहादुर चौधरी, गीता कुमारी,नत्थू पण्डित ,उमेश राय ,मनोज कुमार ,रौशन कुमार,वकील रंजन,अजीत कुमार,रंजीत तिवारी,नीतू कुमारी,लोकेश कुमार, मुन्नीलाल, व्रज प्रकाश,निधि कुमारी,सरिता, इंदु,रंजीत,छोटेलाल,संतोष,इत्यादि ग्राम कचहरी सचिव ने सम्बोधित किया।



Top