सक्षमता परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा

पटना,26अप्रैल। बिहार के नियोजित शिक्षकों को सरकारीकर्मी बनाने के लिए  सक्षमता परीक्षा का पांच मौका देने के निर्णय के तहत बचे तीन परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। 70 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए साक्षरता परीक्षा होनी है। 
विहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को  जानकारी दी कि तीसरी समक्षता परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी  सक्षमता तीन का परीक्षाफल 31 में तक जारी करने का लक्ष्य है। अगर सक्षमता तीन में अभ्यर्थी अगर पास नहीं होते हैं तो सक्षमता 4 के लिए फीस दो से तीन जून के बीच भर सकते हैं। सक्षमता 4 चार की परीक्षा 15 और 16 जून को होगी. जबकि 30 जून को परीक्षाफल जारी कर दिया जाएगा। 
सक्षमता 4 में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं होंगे साक्षमता 5 में वह परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं साक्षमता 5 की परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। 31 जुलाई तक साक्षमता पांच का परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए 2 से 3 जुलाई के बीच फीस जमा करने की तिथि घोषित है।
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले नियोजित शिक्षकों को सरकारीकर्मी बनाने का सीएम नीतीश कुमार का वायदा पूरा किया जायेगा।
दो  सक्षमता परीक्षा पास होने वाले नियोजित शिक्षकों को जिस स्कूल में कार्यरत हैं, विशिष्ट शिक्षक के रूप में नयी नियुक्ति कर योगदान कराया गया है। पहली परीक्षा में 1.85 लाख शिक्षक  जनवरी में और दूसरी परीक्षा में मार्च में 65 हजार विशिष्ट शिक्षक बने हैं। 25 हजार नियोजित शिक्षक बीपींएससी शिक्षक बने हैं।


Top