बिहार सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़ा,गया का नाम बदला

पटना,16 जनवरी : बिहार सरकार के कर्मचारियों का जनवरी से देय मंहगाई भत्ता 2% बढाकर 55% हो गया है।1070 करोड़ का भार पड़ेगा । कैबिनेट में गया शहर का नाम को बदलकर गया जी करने की भी स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुंई कैबिनेट की बैठक में कुल 69 एजेंडों की स्वीकृति मिली है। 

ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 50 लख रुपए देने की स्वीकृति दी गई है।
पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के अंतर्गत बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र बोधगया के निर्माण के लिए 165. 44 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की जन्म तिथि 5 जनवरी को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति दी गई।

बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन : राज्य में कैंसर की रोकथाम चिकित्सा एवं समुचित प्रबंधन हेतु बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन की स्वीकृति दी गई है। 
 पटना उच्च न्यायालय में विभिन्न बहुमंजिलीय भवनों तथा प्रशासनिक एवं आईटी भवन ऑडिटोरियम एवं मल्टी लेवल कर पार्किंग और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 302 करोड़ 56 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई.।
नत


Top