बिहार बोर्ड (BSEB) का मैट्रिक रिजल्ट जारी, 82.22% छात्र पास
बिहार बोर्ड (BSEB) का मैट्रिक रिजल्ट जारी, 82.22% छात्र पासबिहार बोर्ड (BSEB) का मैट्रिक रिजल्ट जारी, 82.22% पास
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजों में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और चंपारण की अंशु कुमारी ने 489 अंक (97.8%) हासिल कर पहला स्थान साझा किया है।बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टोटल ​15 लाख 58 हजार 77 स्टूडेंट्स में से कुल 12 लाख 79 हजार 294 विद्यार्थी पास हुए हैं. जो कुल संख्या का 82.11% है.बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आ गया है. पहले टॉपर को बिहार सरकार 2 लाख रुपये देगी. दूसरे टॉपर को 1.5 लाख और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपये देगी.17 फरवरी से 25 फरवरी तक बिहार के 1677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 1585868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख थी.
बीएसईबी दसवीं रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे। 

Top