लालू अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने के साध पारिवारिक रिश्ता रिश्ता तोड़ने का बड़ा एक्शन लिया है। रविवार (25 मई, 2025) को लालू ने एक्स पर पर पोस्ट कर लालू ने लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। 
तेज प्रताप पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक हैं। उनकी शादी पूर्व सींअंएम दारोगा राय की पोती एवं पूर्व मंत्री चंन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। घरेलू विवाद के कारण तेज प्रताप यादव तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव से जुड़े मामले को लेकर लालू यादव ने यह कार्रवाई की है। शनिवार (24 मई, 2025) को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी। तस्वीर में तेज प्रताप यादव एक लड़की के साथ दिख रहे थे। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया गया था. पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव संग 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. बाद में पोस्ट को हटा दिया गया। कुछ घंटे बाद तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. एआई की मदद से तस्वीर बनाई गई है।

Top