बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना (स्टेज-1) की 660 मेगावाट यूनिट-3 का 1 जुलाई 2025 से वाणिज्यिक संचालन

पटना, 27 जून ।: बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना (स्टेज-1) की तीसरी यूनिट (660 मेगावाट) का सफल ट्रायल संचालन 5 जून 2025 को पूर्ण कर लिया गया है। अब यह यूनिट 1 जुलाई 2025 से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही परियोजना के दोनों चरणों की कुल 5 यूनिटें (660×5) ऊर्जान्वित हो चुकी हैं, जिससे कुल 3300 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता विकसित हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में इस यूनिट को 72 घंटे के ट्रायल पर भी सफलतापूर्वक ऊर्जान्वित किया गया था।

स्टेज-1 की 3 यूनिटों (3×660 मेगावाट) से बिहार को 56.08% हिस्सेदारी के तहत कुल 1110 मेगावाट बिजली आवंटित होगी, जबकि स्टेज-2 की 2 यूनिटों (2×660 मेगावाट) से 86.04% हिस्सेदारी के अंतर्गत 1136 मेगावाट विद्युत आवंटित है। इस प्रकार, बाढ़ परियोजना की कुल 3960 मेगावाट स्थापित क्षमता में से बिहार को अब कुल 2246 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

यह उपलब्धता न केवल वर्तमान की उच्च मांग वाली अवधि में राज्य की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक होगी, बल्कि आगामी वर्षों में दीर्घकालिक वितरण संसाधन पर्याप्तता योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Top