नवादा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा। नवादा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विभा देवी , जेडीयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी , लोजपा(आर) मनोज सिंह ,RLM के विनय कुमार मेहता के साथ साथ NDA घटक दल के सभी अधिसंख्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवादा भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने सांसद को बधाई देते बताए कि विवेक ठाकुर की यह अद्भुत उपलब्धि आपकी यात्रा का एक कदम मात्र है। समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर खोज करने और नवादा को बेहतर बनाने के लिए अभिनव तरीके खोजने की आपकी क्षमता ही इस सफलता और आने वाली अनेक सफलताओं की कुंजी है।"
"इस जीत को हासिल करने के लिए आपने कई बाधाओं को पार किया। आपकी दृढ़ता हर किसी के लिए प्रेरणा है,
हम सब इस बात की सराहना करता है कि आप हमेशा अपनी सफलता को अपनी टीम के साथ साझा करते हैं, और अपने लोकसभा के प्रति आपका प्यार और समर्पण उन कारणों में से एक है, जिनकी वजह से आप शीर्ष पर पहुंचे हैं।"
इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के सांसद के सहयोगी रजनीश,जिला महामंत्री किशोर चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, तेजस सिन्हा,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा,जिला युवा उपाध्यक्ष अजीत शंकर, व्यावसाय मंच के जिला संयोजक सुधीर सिंह,कोषाध्यक्ष विश्वास बिशु,कुंदन प्रभाकर,मंडल अध्यक्ष हरिकेश,राहुल चंद्रवंशी, जदयू शेष कुमार,प्रमिला देवी,मनोहर पासवान,ज्योति पासवान,आलोक कुमार, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद विवेक ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Top