350 करोड़ की लागत से जमालपुर रेल कारखाना का कायाकल्प
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को एशिया के पहले जमालपुर रेल कारखाना पहुंचे। जमालपुर रेल कारखाना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 350 करोड़ की लागत से कारखाना का कायाकल्प किया जाएगा।17 साल बाद कोई रेल मंत्री पहुंचे जमालपुर कारखाना, इससे पहले लालू यादव आए थे।मुंगेर के जमालपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने 50,000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया है.
Top