ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की 29-30 मंई को  पहली  बिहार यात्रा


 ● *पांच महीने में प्रधानमंत्री की चौथी यात्रा  नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत*

-  *डबल इंजन सरकार बिहार में रोजगार और तेज विकास की पक्की गारंटी* 
पटनाटन एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक होगा पीएम का रोड शो
पटना। उपमुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "आपरेशन सिंदूर" के बाद पहली बार पटना और विक्रमगंज आ रहे हैं, इसलिए जनता में विशेष उत्साह है। 
     श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय (29 और 30 मई ) बिहार यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि 50 हजार करोड़ की 16 से अधिक विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यस का भव्य कार्यक्रम इस राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव और पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प का प्रमाण है। 
      उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के पांच महीने में प्रधानमंत्री का चौथी बार बिहार आना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और नेतृत्व के प्रति उनके विश्वास का संकेत भी है। 
  उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बिहार के तेज विकास की पक्की गारंटी है। 
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास  से और  उनकी प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार के 20 जिलों में सड़क-पुल की  367.94 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में 103 नये पुल और 5 नयी ग्रामीण सड़कें बनेंगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और  शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मौलिक सुविधाओं तक गांवों  की पहुँच आसान होगी ।
    श्री चौधरी ने बताया कि  प्रधानमंत्री  मोदी औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ की लागत के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे, उससे  बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा।
.....................

Top