बिहार में अगली सरकार एक करोड़ को देगी नौकरी और रोज
बिहार में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी :नीतीश 
पटना,13 जुलाई।सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कौशल विकास हेतु एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
सीएम ने X पर लिखा, "वर्तमान में सात निश्चय के तहत राज्य के युवाओं को विहार में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 
अगले पांच वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यक्रम को विस्तारित किया जाएगा। आने वाले समय में कौशल विकास हेतु एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसका नाम बिहार के गौरव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय रखा जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को कौशल विकास की नई दिशा मिल सके।

Top