झारखंड की तर्ज पर बिहार केअधिवक्ताओं के समृद्ध भविष्य व कल्याण के लिए पेंशन, नए अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड, 5 लाख की राशि का दुर्घटना बीमा लागू कराने की मांग
 वकीलों को मिले सुविधा
-बार एसोसिएशन ने तेजस्वी को सौपा मांग पत्र
-
 - झारखंड की तरह बिहार में भी वकीलों को सुविधा दिलाने के लिए प्रतिपक्ष के नेता से विधान सभा में मुद्दे को उठाने की लगाई गुहार

बाँका; झारखंड राज्य की तर्ज पर बिहार के अधिवक्ताओं को भी सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन बाँका व एडवोकेट एसोसिएशन बाँका के संयुक्त शिष्टमंडल ने शुक्रवार को पुर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से सर्किट हाउस में मिलकर ज्ञापन दिया। शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने की। इस मौके पर झारखंड के उधोग मंत्री संजय प्रसाद यादव भी थे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दिए गए ज्ञापन में यह कहा गया है कि झारखंड राज्य में महागठबंधन की सरकार ने राज्यकृत एडवोकेट वेलफेयर फंड एवं राज्यांश मद से
अधिवक्ताओं को 14000 रुपये पेंशन की राशि, नए अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड की राशि 5 हजार रुपये किए जाने एवं 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है । इस प्रकार की योजना बिहार के अधिवक्ताओं के लिए भी बिहार में लागू कराने के बावत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के संयुक्त चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की। साथ ही इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में भी उठाकर सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया। मौके पर तेजस्वी यादव ने शिष्टमंडल के अधिवक्ताओं को यह आश्वासन 
 देते हुए कहा कि झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी अधिवक्ताओं के कल्याण के संदर्भ को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। शिष्टमंडल में एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव महेश्वरी प्रसाद यादव, बार एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता बाबूलाल यादव, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव, नीरज कुमार सिंह, आनंदी यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Top