वकालत का पेशा संघर्ष का पेशा है और इसमें जो संघर्ष करता है वही सफल होता है :मनन मिश्रा
खगड़िया । बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि खगड़िया विधिज्ञ संघ की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे। उन्होंने बार काउंसिल की ओर से खगड़िया में पुस्तकालय को उन्नत बनाने में 10 लाख रुपए तथा भवन निर्माण में 50 लाख रुपए अपने सांसद कोष से देने का वादा किया।
श्री मिश्रा सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ परिसर में आयोजित अपने सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत लॉयर्स हाॅल, कंप्यूटर केंद्र और डीलक्स शौचालय बनाने की योजना में जमीन की उपलब्धता से संबंधित आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए पटना उच्च न्यायालय में चल रहे लोकहित याचिका में खगड़िया की ओर से हुए स्वयं बहस करेंगे।
श्री मिश्रा की इस घोषणा पर सभा स्थल तालियों की गररगराहट से गूंज उठा। श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे कानून में हुई प्रगति और स्वास्थ्य बीमा को लेकर किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वकालत का पेशा संघर्ष का पेशा है और इसमें जो संघर्ष करता है वही सफल होता है। श्री मिश्रा ने खगड़िया विधिज्ञ संघ को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें आज मां कात्यायनी के दरबार में पहुंचकर दर्शन का सौभाग्य मिला है। मां कात्यानी की कृपा से खगड़िया विधिज्ञ संघ से संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा हो सकेगा। इस अवसर पर बिहार बार काउंसिल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा और रामचरित्र यादव भी मौजूद थे। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्र देव यादव ने संघ की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जबकि अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा, जयकांत सिंह, रौशन कुमार राणा, मो. बैरम, करूण कुमार, राजेश कुमार आदि युवा अधिवक्ताओं ने भारतीय विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष को युवा अधिवक्ताओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन सौंपा जिसमें युवा अधिवक्ताओं को ₹20 हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड देने, बैठने की उचित जगह देने सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा करवाने तथा अच्छी लाइब्रेरी की सुविधा वाईफाई की सुविधा दिलाने, एआइबीई परीक्षा शुल्क को कभी लाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में सांसद विकास निधि से पुस्तकालय के लिए सहयोग की मांग की गई जिसे अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने आश्वासन दिया कि वह 10 लाख रुपए पुस्तकालय के लिए तथा 50 लाख रुपए संघ भवन के लिए देंगे। सभा को पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह नेवी संबोधित किया। मंच संचालन संघ के सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया।
Top