पीएम नरेन्द्र मोदी का 29 मंई को पटना में रोड शो का कार्यक्रम
पटना,23 मंई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 मई को बिहार दौरे में पहला  दिन पटना में रोड शो करेंगे।पटना एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत होगा.
बिहार को 50000 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात मिलेगी। पटना एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट के कार्यक्रम के बाद रोड शो होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार वेटोर कालेज ग्रांउड में जनसभा नहीं होगी. 30 मंंत्री को विक्रमगंज में विकास योजनांा की सौगात सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

Top