साधु यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ लालू की कार्रवाई का किया समर्थन
साधु यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ लालू की कार्रवाई का किया समर्थन
बोले-पार्टी और परिवार के मुखिया नाते अच्छा किया।
पूर्व सांसद साधु यादव ने पहले अपने भांजे तेज प्रताप और तेजस्वी की कडी आलोचना की थी। तेज प्रताप के ताजा प्रकरण में सुभाष यादव ने भांजे का साथ दिया है।रााजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बड़े बेटे व विधायक तेज प्रताप को छह वर्षो के लिए पार्टी से बाहर करने के साथ पारिवारिक नाता भी तोड़ देने की बात कही है। साधु यादव ने इसी कार्रवाई का समर्थन किया है।

Top