एसटीईटी का रिजल्ट में 2 लाख 97  हजार सफल
पटना,18 नवम्बर : बिहार के हाई स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता से संबंधित एसटीईटी का रिजल्ट राज्य विद्यालय परीक्षा समिति ने आज जारी किया है.पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 4,23,822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2 लाख 97 हजार 793 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए बीपीएससी द्वारा अवश्यभावी चतुर्थ चरण मे 1.60 लाख अध्यापकों की नियुक्ति मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर आईएएस के अनुसार एसटीईटी का रिजल्ट जारी हुआ है। पेपर 1 में कक्षा 9 और 10 के लिए 1 लाख 94 हजार 694 अभ्यर्थी पास हुए हैं. पास प्रतिशत 73.77 रहा. वहीं, पेपर 2 में क्लास 11 और 12 के लिए 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. पासिंग परसेंटेज 64.44 रहा है.

कुल 70 फीसदी अभ्यर्थी पास: दोनों पेपर को मिलाकर 45 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 2 लाख 97 हजार अभ्यर्थी सफल हुए है. कुल पास प्रतिशत 70.25 रहा है.


कितना है क्वालीफाइंग अंक?: सामान्य वर्ग के लिए 75 अंक, ईबीसी के लिए 68.25, ईडब्ल्यूएस के लिए 63.75, ओबीसी के लिए 60 अंक, एससी-एसटी के लिए 60 के अलावे महिला और दिव्यांगों के लिए 60 अंक जरूरी है.

Top