आरसीपी ने नीतीश के खिलाफ पीके से दोस्ती की
पटना,18 मंई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर से हाथ मिला लिया है। उनकी पार्टी "आप सबकी आवाज" का जन सुराज में विलय के आसार हैं।
नौकरशाह (आंईएएस) रहे आरसीपी सिंह को रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार का सबसे विश्वसनीय व्यक्ति बन गये थे। सीएम के साथ रहते आरसीपी की सरकार और पार्टी संगठन समान दबदबा रहा। जदयू के न केवल राज्यसभा सदस्य बने बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसद में पार्टी के नेता भी रहे। जदयू के कोटा से केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भाजपा से करीबी सियासी रिश्ता वनडे के कारण आरसीपी नीतीश से दूर हो गये।

Top