विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता के लिए कोर्ट जाने की तैयारी
नवादा,29जून।
   प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के काउंसलिंग और जिला अलॉट के बाद भी आज तक विद्यालय में पदस्थापना नहीं होने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश, शिक्षक आंदोलन की ओर अग्रसर।
       आज दिनांक 29/06/2025 को बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट की बैठक संगठन कार्यालय न्यू एरिया में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
        सर्वप्रथम प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के जिला अलॉट के बाद भी अभी तक पदस्थापना नहीं होने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा गया , पोस्टिंग नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी। 
      छः माह विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी अभी तक वेतन निर्धारण नहीं होने के कारण सभी शिक्षकों का पांच हजार से पंद्रह हजार तक वेतन प्रत्येक माह कम मिल रहा है। जिला शिक्षा विभाग नवादा से मांग किया जाता है कि जल्द से जल्द वेतन का निर्धारण कर सभी विशिष्ट शिक्षकों को पूरा वेतन दिया जाए, नहीं कि स्थिति में जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। 
  ट्रांसफर से वंचित रहे शिक्षकों का भी जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाए और जिस विधी से लगभग 65 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ, उसी विधि से ट्रांसफर किया जाए।
     इसके अलाव सेवा निरंतरता और virman तिथि से ग्रेड पे पर भी चर्चा की गई।virman तिथि से ग्रेड पे के लिए high कोर्ट में जिला से एक केस करने का निर्णय लिया गया।
     मौके पर जिला सचिव बारीक खान, जिला कोषाध्यक्ष अशोक पासवान, जिला उपकोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, वीरेंद्र कुमार पासवान, सुनील कुमार पासवान, दिलीप कुमार, दीपनारायण पप्पू कुमार, शंकर कुमार, दिन दयाल वर्मा, अनंत कुमार भीमसेन, ब्रिज मोहन, जितेंद्र कुमार, शिव कुमार प्रसाद, संजय कुमार, उदय कुमार, अनुज कुमार, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार सिन्हा के अलावा सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Top